बिहार में गया जिले के आमस थाना क्षेत्र में गुरूवार को भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, घटना लेम्बुईया गांव के समीप नेशनल हाईवे-19 पर हुई। मृतकों की पहचान पथरा गांव निवासी सतीश कुमार और रंजीत कुमार के रूप में की गई है। वहीं घायल की पहचान पथरा गांव के ही रहने वाले संजय यादव के 19 साल के बेटे प्रदीप कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक होली के लिए कपड़ा खरीदने जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने तीनों युवकों की बाइक को रौंद दिया। हादसे में सतीश और रंजीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक की हालत गंभीर
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। डॉक्टरों ने घायल लड़के की हालत गंभीर बताई है। बताया जा रहा है कि मृतक सतीश की अगले महीने शादी होने वाली थी, जबकि घायल प्रदीप कोलकाता रहता था। दो दिन पहले ही होली पर घर आया था।