छठ का प्रसाद देकर घर लौट रहे युवक के साथ दर्दनाक हादसा, बाइकों की टक्कर में दो की मौत
बिहार के सहरसा से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां शुक्रवार को सहरसा मधेपुरा मुख्य मार्ग स्थित बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के तीरी राइस मिल के पास दो बाइक की टक्कर हो गई. इस घटना में दो बाइक सवार की मौत हो हुई है, वहीं एक बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया है. जिसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. जख्मी को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया.
छठ का प्रसाद देने गया था युवक: बताया जा रहा है कि मधेपुरा जिले के परमानंदपुर निवासी जलेश्वर सादा के पुत्र 20 वर्षीय जयनंदन कुमार छठ का प्रसाद देने गया था. वो अपने चचेरे बहनोई मधेपुरा जिले के बुधमा गांव निवासी राधे शर्मा के पुत्र अजय सादा के साथ छठ का प्रसाद देकर घर परमानंदपुर जा रहा था. वहीं दूसरे मृतक के परिजन ने बताया कि दुबीयही मिठाई मधेपुरा निवासी 25 वर्षीय रिजवान अपनी बाइक से अकेले सहरसा से पिता के लिए दवाई लेकर घर वापस जा रहा था. इसी दौरान तीरी के पास दोनों बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गई.
“रिजवान अपने बीमार पिता इदरीश की दवाई लेकर घर वापस आ रहा था. रास्ते में उसकी सामने से आ रही बाइक से सीधी टक्कर हो गई. जिस कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई है.”-मृतक रिजवान के परिजन
दो की मौत, एक की हालत गंभीर: इस घटना में एक बाइक पर सवार जयनंदन कुमार और दूसरे बाइक पर सवार रिजवान की मौत हो गई. वहीं जख्मी युवक की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही बैजनाथपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.
बहनोई को घर लेकर आ रहा था युवक: हादसे को लेकर परिजनों ने कहा कि छठ पूजा समाप्त होने के बाद जयनंदन प्रसाद पहुंचने गया था. वापस आने के दौरान अपने बहनोई को भी साथ ले लेकर आ रहा था. वहीं इस घटना को लेकर बैजनाथपुर थाना प्रभारी अरमोद कुमार की माने तो दो बाइक की आमने-सामने की टक्कड़ में दो युवक की मौत हुई है. एक युवक जख्मी हो गया है, जिसको इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
“जयनंदन छठ का प्रसाद देने गया था. वो अपने चचेरे बहनोई मधेपुरा जिले के बुधमा गांव निवासी राधे शर्मा के बेटे अजय सादा के साथ छठ का प्रसाद देकर घर परमानंदपुर वापस आ रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गया.” -मृतक जयनंदन कुमार के परिजन
“दो बाइक की आमने-सामने की टक्कड़ में दो युवक की मौत हुई है. वहीं एक युवक जख्मी हो गया है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.”– अरमोद कुमार, थाना प्रभारी, बैजनाथपुर
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.