‘एक ट्रक गोवा जा रहा, उसमें दो पाकिस्तानी नागरिक और RDX’, कॉल आने के बाद पुलिस में मचा हडकंप

GridArt 20230724 121351898

रविवार रात करीब के बजे मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन की घंटी बजती है। पुलिस का एक जवान उस फोन को अटेंड करता है। उधर से एक शख्स की आवाज आती है और वह बताता है कि मुंबई से गोवा एक ट्रक जा रहा है और उस ट्रक में RDX भरा हुआ है। कॉलर अपना नाम पांडे बताता है और फोन रख देता है। RDX की खबर पाते ही पूरे पुलिस विभाग में हडकंप मच जाता है।

सफ़ेद ट्रक में आरडीएक्स होने की मिली सूचना 

इस कॉल के बाद आनन-फानन में मुंबई पुलिस ने इस बात की जानकारी महाराष्ट्र एटीएस और गोवा पुलिस कंट्रोल रूम को दी। पूरे राज्य की पुलिस एक्टिव हो जाती है। साथ ही कॉलर पुलिस को बताता है कि आरडीएक्स से लदा यह सफेद रंग का टैंकर मुंबई से गोवा के लिए रवाना हुआ है, इसमें दो पाकिस्तानी भी बैठे हैं। पुलिस सूचना के आधार पर ट्रक को ट्रैक करने में जुट जाती है और इसके साथ ही वह कॉलर की भी तलाश करने लगती है।

रत्नागिरी में पुलिस ने इस ट्रक को इंटरसेप्ट किया

सूचना के आधार पर रत्नागिरी में पुलिस ने इस ट्रक को इंटरसेप्ट किया। कॉलर के मुताबिक़ यह टैंकर मुंबई से गोवा जा रहा है लेकिन यह टैंकर गुजरात से गोवा जा रहा था। इस टैंकर में पुलिस को केमिकल मिला है। पुलिस सूत्रों ने बताया की पकड़े गये शख़्स ने बताया की इस केमिकल का इस्तेमाल पॉलीथिन बनाने के लिए किया जाता है। पुलिस कॉलर का पता लगा रही है और टैंकर में मिले केमिकल की भी जांच कर रही है। फ़िलहाल पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, पर अभी तक किसी को क्लीन चिट नहीं दी गई है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts