सबौर। लोदीपुर थाना क्षेत्र के बाईपास कुशवाहा चौक के पास शनिवार को राजीव नगर पटना के थाना प्रभारी की कार में ट्रक ने टक्कर मार दी। थाना प्रभारी बाल-बाल बच गए।
थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि वह खुद कार चलाकर भागलपुर में अपने रिश्तेदार के घर से बांका जिले के धनकुंड स्थित अपने गांव जा रहे थे। चौराहे को पार करने के दौरान नवगछिया की तरफ जा रहे ट्रक ने पीछे से टक्कर मारते हुए कुछ दूर तक घसीट दिया। लोदीपुर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार ने कहा कि ट्रक चालक ने गाड़ी ठीक करवाई और दोनों में समझौता किया गया।