छपरा: बिहार में सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई तथा उसका पति और पौत्र घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के पेटढि़या गांव निवासी अनिल कुमार सिंह की पत्नी सविता देवी (35) अपने पति और पौत्र के साथ मोटरसाइकिल से अपने मायके से वापस घर लौट रहीं थी। इसी दौरान दाउदपुर थाना क्षेत्र के साधपुर छत्तर गांव के समीप बालू लदे ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस घटना में सविता देवी की मौत हो गई, जबकि उसका पति और पौत्र घायल हो गया।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घायलों की चिकित्सा दाउदपुर स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।