भागलपुर में दो दिवसीय अंगिका कला उत्सव कार्यक्रम का होगा आयोजन

Screenshot 20240827 172715 WhatsAppScreenshot 20240827 172715 WhatsApp

भागलपुर : अंगिका कला उत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करते हुए आगामी दिनांक 31 अगस्त और1 सितंबर 2024 को पूरनमल बाजोरिया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय नरगा कोठी, चंपानगर भागलपुर में संस्कार भारती बिहार प्रदेश द्वारा अंगिका कला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है.

इस विषय को रखते हुए आज प्रेस वार्ता के दौरान कार्यक्रम के सचिव डॉक्टर राजेश गोयल के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की जानकारी साझा किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के द्वारा किया जाएगा और अंग क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्र से लोग इसमें भाग लेंगे.

Screenshot 20240827 172710 WhatsApp scaledScreenshot 20240827 172710 WhatsApp scaled

इसमें गायन, वादन, खेल, नाटक आदि कार्यक्रम शामिल है. इस दौरान आकाशवाणी की पूर्व उद्घोषक डॉक्टर मीरा झा, राजेश पांडे, राजेश कुमार, निरंजन शाह , निशांत राज, अभिषेक आनंद , पारस कुंज आदि लोग उपस्थित थे. इसकी सूचना कार्यक्रम के जिला मीडिया प्रभारी नील राज ने दी.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp