भागलपुर: शहर के होली फैमिली स्कूल में कला और विज्ञान की दो दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई है, इस प्रदर्शनी कार्यक्रम के पहले दिन चंद्रयान की लैंडिंग का मॉडल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में फादर थॉमस चिट्टुकलम टीओआर, विद्यालय की प्रेसिडेंट सिस्टर लिसी टेरेसा और बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कांत मिश्रा ने किया।
उद्घाटन के बाद यीशु के प्रार्थना गीत गाए गए साथ ही छात्रों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी वही प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण चंद्रयान की लैंडिंग का मॉडल बच्चों ने काफी मेहनत से बनाया था जिसे देख अतिथि भाव विभोर हो गए साथ ही कई विषयों को लेकर बच्चों ने मॉडल बनाया है।
इस कला व विज्ञान की प्रदर्शनी में सैकड़ो अभिभावक व छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन को देखा वही अतिथियों ने कहा कि ऐसे कार्यों से बच्चों का मानसिक विकास तेज होता है जो अपने देश दुनिया के लिए काफी लाभदायक है। वही कार्यक्रम के दौरान होली फैमिली स्कूल की प्राचार्या सिस्टर सविधा जॉन ने अतिथियों का स्वागत किया और पहले दिन के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के शिक्षकों और बच्चों को शुभकामनाएं दी।