कृषि विभाग द्वारा मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना अंतर्गत दो दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बिहार सरकार कृषि विभाग द्वारा मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना अंतर्गत मशरूम उत्पादन एवं प्रसंस्करण किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का दो दिवसीय आयोजन किया गया यह प्रशिक्षण भागलपुर कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा में आयोजित की गई जिसमें किसानों को मशरूम उत्पादन के बारे में कई तकनीक को विस्तार से बताया गया.

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दो सत्र में आयोजित की गई पहले सत्र में मशरूम को कुशलता पूर्वक किस तरह उत्पादन किया जाए इस पर चर्चा की गई उसके बाद सी बिलीविंग का सत्र आयोजित किया गया जिसमें किसानों को खेतों में ले जाकर उत्पादन कैसे हो रहा है उसे पर विचार विमर्श किया गया.

साथ ही मार्केटिंग और पैकेटिंग पर भी चर्चा की गई उद्यान विभाग से किसानों को लाभ लेने की भी बातें बताई गई इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है मशरूम से जुड़े किसान अब जिला ही नहीं अन्य राज्यों में भी विस्तार पूर्वक अपने मशरूम का व्यवसाय कर सके।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
whatsapp