भारत के इन दो खिलाड़ियों के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

GridArt 20240118 165848379GridArt 20240118 165848379

भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच का नतीजा दो सुपर ओवर खेले जाने के बाद निकला। ये इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला डबल सुपर ओवर था। इस मैच के साथ ही टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों का नाम एक खास लिस्ट में शामि हो गया। ये दोनों खिलाड़ी अपने करियर में दूसरी बार डबल सुपर ओवर का हिस्सा बने।

IND vs AFG से पहले इन दो टीमों के बीच खेला गया डबल सुपर ओवर

दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले आईपीएल में भी एक डबल सुपर ओवर खेला जा चुका है। आईपीएल के 13वें सीजन में 18 अक्टूबर 2020 को किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच एक मैच टाई हुआ था। इसके बाद दोनों टीमों ने पहले सुपर ओवर में 5-5 रन बनाए थे। फिर  दूसरे सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस ने 11 रन बनाए थे। किंग्स इलेवन पंजाब ने इस टारगेट को चेज करते हुए जीत हासिल की थी।

इन दो खिलाड़ियों के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और स्पिनर रवि बिश्नोई के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। ये दोनों खिलाड़ी दो डबल सुपर ओवर खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। दरअसल, ये दोनों खिलाड़ी किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए डबल ओवर का हिस्सा थे। उस मैच में रोहित ने सुपर ओवर में बल्लेबाजी की थी और रवि बिश्नोई ने भी सुपर ओवर फेंका था। अफगानिस्तान के खिलाफ भी ये दोनों खिलाड़ी डबल सुपर ओवर का हिस्सा बने और टीम की जीत के हीरो भी रहे।

टीम इंडिया ने दर्ज की रोमांचक जीत

इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए थे। टारगेट का चेज करते हुए अफगानिस्तान ने भी 6 विकेट के नुकसान पर 212 रन बना दिए। इसके बाद पहले सुपर ओवर में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट खोकर 16 रन बनाए थे। जिसके जवाब में टीम इंडिया ने भी 16 रन ही बनाए। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक और सुपर ओवर खेला गया। इस बार टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की और 11 रन बनाए। लेकिन इस बार अफगानिस्तान की टीम 1 रन ही बना सकी और उसने दोनों विकेट गंवा दिए, जिसके चलते ये मैच भारतीय टीम के नाम रहा।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp