भागलपुर के पीरपैंती में देर रात तकरीबन साढ़े नौ बजे एक अनियंत्रित तेज रफ्तार वाहन गौशाला पोखर के पास लोहे के गाडर से टकरा कर खेसाढ़ी नामक चाय पान दुकानदार की दुकान में घुस गई। जिससे दुकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
वहां खड़े संजय स्वर्णकार नामक युवक तथा रेफरल अस्पताल का एक एंबुलेंस चालक विष्णु भगत बाल-बाल बच गया लेकिन गंभीर रूप से जख्मी हो गया। एक युवक शीतल चौधरी की स्कूटी चूर हो गई। बावजूद इसके वाहन सवार गाड़ी को लेकर बाराहाट की ओर भागने लगा यह देख वहां आसपास खड़े स्थानीय लोगों ने उसका पीछा किया और तकरीबन दो किलोमीटर दूर गैस गोदाम के पास पकड़ लिया। हालांकि उसपर सवार सभी लोग वाहन छोड़ अंधेरे का फायदा उठा फरार होने में कामयाब रहे। दूसरी तरफ आसपास खड़े लोगों ने सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया।