पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर बदमाश, जिले के Top10 अपराधियों में है शामिल

Police fight

पश्चिम चंपारण की बेतिया पुलिस ने जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल शातिर बदमाश मुन्ना कुमार को गिरफ्तार किया है। वाहन जांच के दौरान पुलिस ने उसे पिस्टल और गोली के साथ अरेस्ट किया।

बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि लौरिया थाना अंतर्गत पकड़ी मुनियाटोला सरेह स्थित चीनी मिल के गौरा नाला पुल के पास वाहन जांच करने के दौरान सक्रिय अपराधी मुन्ना कुमार को एक अपाची मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। जब उसकी गहन तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन,चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

एसपी ने बताया कि मुन्ना का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है। शिकारपुर थाना अंतर्गत मुन्ना ने अपहरण कर फिरौती की मांग की थी। एसपी ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार का इनाम भी रखने की योजना बन रही थी लेकिन इससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। एलसपी ने छापेमारी दल को पुरस्कृत करने की बात कही है।