Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर रंग महोत्सव के तीसरे और अंतिम दिन जंग जुलूस का किया गया आयोजन

ByKumar Aditya

दिसम्बर 24, 2024
Screenshot 2024 12 24 00 32 00 512 com.whatsapp edit

भागलपुर रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच, भागलपुर द्वारा कला केंद्र लाजपत पार्क में तीन दिवसीय 11 वें भागलपुर रंग महोत्सव 2024 का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में आज तीसरे और अंतिम दिन रंग जुलूस का आयोजन किया गया रंग जुलूस को रंग ग्राम जन सांस्कृतिक मंच के निर्देशक कपिल देव मंडल, प्रकाश चंद्र गुप्ता, देवाशीष बनर्जी, तरुण घोष, जावेद खान , रूपम भारती ,विनोद कुमार एवं मीडिया प्रभारी धीरज शर्मा और सुनील रंग ने सामूहिक रूप से हरी झंडी दिखाकर और नारियल फोड़ कर रंग जुलूस को रवाना किया यार्न जुलूस डोकानियां धर्मशाला से निकलकर कोतवाली चौक, स्टेशन चौक, साह मार्केट, खलीफा चौक होते हुए पुनः डोकानियां धर्मशाला के प्रांगण में समाप्त हुआ। इस रंग जुलूस में विभिन्न राज्यों से आए हुए नाट्य एवं नृत्य संस्था के कलाकारों के द्वारा अपने-अपने राज्यों की पारंपरिक वेशभूषा के साथ कला संस्कृती को दर्शाते हुए रंग जुलूस में शामिल हुए।

इस रंग जुलूस के माध्यम से कलाकारों ने यह संदेश दिया कि देश के अंदर जो सामाजिक समस्या है उसे कैसे निजात पाया जाए एवं उसको दूर करने के लिए हर एक व्यक्ति और समाज की क्या भागीदारी है उसे दर्शाया गया । साथ ही साथ रंग जुलूस के माध्यम से शहर वासियों से अपील किया कि अपनी कल और संस्कृति से जुड़कर देश की धरोहर को अक्षुण बनाने का कम करें वही इस रंग जुलूस में माउंट फारबिस स्कूल एवं अन्य स्कूली बच्चों ने भी रंग जुलूस में शिरकत किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *