मूर्ख दोस्त से अच्छा बुद्धिमान दुश्मन, पप्पू यादव बोले-इस जन्म में तो हम ऐसा कभी नहीं करेंगे
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र खतरे में हैं. महात्मा गांधी और गोडसे के बीच में कोई फर्क नहीं रहने दिया जा रहा है. वहीं उन्होंने महागठबंधन में आने का संकेत देते हुए कहा कि हमारी विचारधारा कांग्रेस और महागठबंधन की विचारधारा के साथ रही है. पप्पू यादव ने कहा कि तय उनको करना है लेकिन समय आने पर हमारे गठबंधन का भी पता चल जाएगा।
पप्पू यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र खतरे में हैं. महात्मा गांधी और गोडसे के बीच में कोई फर्क नहीं रहने दिया जा रहा है. गोडसे वादी लोग लगातार महात्मा गांधी पर हमला बोल रहे हैं. अंबेडकर वादी सोच पर हमला की जा रही है. अब हनुमान से रावण को गाली दिलवाया जा रहा है. लगातार पिक्चर के माध्यम से नफरत पैदा किया जा रहा है. बेरोजगारी और महंगाई पर कोई चर्चा नहीं हो रही है।
वहीं पप्पू यादव से जब मीडिया ने पूछा कि क्या वो भी अपनी पार्टी का विलय करेंगे? मीडिया के इस सवाल का जवाब देते हुए जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि कम से कम इस जन्म में तो जन अधिकार पार्टी किसी के साथ विलय नहीं करेंगी. दरअसल बीते दिनों सीएम नीतीश कुमार ने मांझी की पार्टी को जदयू में विलय करने को कहा था लेकिन मांझी ने महागठबंधन छोड़ने का फैसला ले लिया।
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार वाले वादे को पूरा करने का प्रयास जारी है. अलाउद्दीन का चिराग तो नहीं की पलक झपकते वादा पूरा हो जाए. इसमें समय तो लगेगा ही. एक साल में दस लाख नौकरी संभव नहीं है. वहीं सम्राट चौधरी पर हमला बोलते हुए कहा कि मूर्ख दोस्त से अच्छा बुद्धिमान दुश्मन होता है. हाथी चले बाजार कुत्ता भूके हजार. पप्पू ने कहा कि सम्मानित लोगों को राजनीति में गाजी गलौज नहीं करना चाहिए. बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां भी सुभान अल्लाह. मोदी जी, अमित शाह और गिरिराज सिंह की फैक्ट्री में गाली-गलौज ही ना लोग सिखेंगे।
बीजेपी पर पप्पू यादव ने कहा कि हम सुन्दर है इसलिए हम पर इनकी नजर है. उन्होंने कहा कि पप्पू यादव ही एक ऐसा व्यक्ति है तो हिलता डूलता नहीं है और ना ही कहीं जाने की सोचता है. कुछ व्यक्ति और दल के बारे में पूरी दुनिया को पता चल गया है कि वो बीजेपी के दूध मिश्री के साथ हैं. विपक्षी एकता की बैठक में बुलावे को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि हम रंक है वो लोग राजा है. उनके घर में शादी है तो कार्ड वो लोग ही ना भेजेंगे. वैसे 23 जून की बैठक अच्छी पहल है।
बता दें कि जन अधिकार पार्टी की युवा परिषद और सभी प्रकोष्ठ की बैठक पटना में हुई. जिलाध्यक्ष युवा परिषद और पदाधिकारियों की बैठक में जाप के सभी नेता मौजूद रहे. बैठक में यह फैसला लिया गया कि चुनाव से पहले तक बिहार के हर प्रमंडल में जाकर युवा सम्मेलन संवाद किया जाएगा. पप्पू यादव ने कहा कि सम्मेलन संवाद के द्वारा जाप के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को लैस करेंगे. जन अधिकार पार्टी मजबूत संघर्ष के साथ बिना जाति,धर्म और मजहब के आम आदमी को जाप से जोड़ेगी. अनुमंडल सम्मेलन के बाद बेरोजगार सम्मेलन की शुरुआत की जाएगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.