Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

महिला ने मात्र तीन सेकंड में लांघी तीन देश की सीमा

ByKumar Aditya

अप्रैल 3, 2025
images 2

म्यूनिख, एजेंसी। सेकंड तो दूर की बात देश के शहरों को पार करने में घंटों लगते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में मात्र तीन सेकंड में ही एक महिला ने तीन देशों को पार कर लिया। ये देश हैं- जर्मनी, नीदरलैंड और बेल्जियम। वीडियो सामरंगी साधु झिलिक नाम की इंस्टाग्राम यूजर ने पोस्ट किया है।

Screenshot 2025 04 03 044758 png

वीडियो में वह फेमस थ्री-कंट्री पॉइंट नियर आचेन नामक स्थान पर खड़ी हैं, जहां जर्मनी, नीदरलैंड और बेल्जियम की सीमाएं एक ही स्थान पर मिलती हैं। वह तीन सेकंड के अंदर तीनों देशों की सीमाएं पार करती हुई नजर आ रही हैं। यहां कोई सीमा नियंत्रण नहीं है और खुला बॉर्डर है जिससे लोग आसानी से एक देश से दूसरे देश में कदम रख सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *