महिला ने मात्र तीन सेकंड में लांघी तीन देश की सीमा

images 2images 2

म्यूनिख, एजेंसी। सेकंड तो दूर की बात देश के शहरों को पार करने में घंटों लगते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में मात्र तीन सेकंड में ही एक महिला ने तीन देशों को पार कर लिया। ये देश हैं- जर्मनी, नीदरलैंड और बेल्जियम। वीडियो सामरंगी साधु झिलिक नाम की इंस्टाग्राम यूजर ने पोस्ट किया है।

Screenshot 2025 04 03 044758 pngScreenshot 2025 04 03 044758 png

वीडियो में वह फेमस थ्री-कंट्री पॉइंट नियर आचेन नामक स्थान पर खड़ी हैं, जहां जर्मनी, नीदरलैंड और बेल्जियम की सीमाएं एक ही स्थान पर मिलती हैं। वह तीन सेकंड के अंदर तीनों देशों की सीमाएं पार करती हुई नजर आ रही हैं। यहां कोई सीमा नियंत्रण नहीं है और खुला बॉर्डर है जिससे लोग आसानी से एक देश से दूसरे देश में कदम रख सकते हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts
whatsapp