म्यूनिख, एजेंसी। सेकंड तो दूर की बात देश के शहरों को पार करने में घंटों लगते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में मात्र तीन सेकंड में ही एक महिला ने तीन देशों को पार कर लिया। ये देश हैं- जर्मनी, नीदरलैंड और बेल्जियम। वीडियो सामरंगी साधु झिलिक नाम की इंस्टाग्राम यूजर ने पोस्ट किया है।
वीडियो में वह फेमस थ्री-कंट्री पॉइंट नियर आचेन नामक स्थान पर खड़ी हैं, जहां जर्मनी, नीदरलैंड और बेल्जियम की सीमाएं एक ही स्थान पर मिलती हैं। वह तीन सेकंड के अंदर तीनों देशों की सीमाएं पार करती हुई नजर आ रही हैं। यहां कोई सीमा नियंत्रण नहीं है और खुला बॉर्डर है जिससे लोग आसानी से एक देश से दूसरे देश में कदम रख सकते हैं।