Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार की महिला को डेढ़ लाख रुपए में बेचा…जबरन कराई शादी, यूपी से 5 तस्कर गिरफ्तार…ऐसे खुला राज

ByLuv Kush

अप्रैल 14, 2025
IMG 3478

बिहार के सीवान में मानव तस्करी (Human Trafficking) के एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। दरअसल, जिले के मैरवा थाना क्षेत्र से गायब हुई एक महिला को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मथुरा से बरामद कर किया। बतया जा रहा है कि डेढ़ लाख में महिला का सौदा किया गया था और फिर जबरन शादी भी कराई गई। इस मामले में यूपी से 5 मानव तस्करों गिरफ्तार को गिरफ्तार किया गया है।

बहला फुसला कर महिला को मथुरा में बेचा
मिली जानकारी के अनुसार, सीवान के सिसवा खुर्द गांव निवासी राजेश कुशवाहा ने 17 फरवरी 2025 को पत्नी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने गांव की ही लीलावती देवी पर अपहरण का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस की विशेष टीम ने बॉर्डर इलाके से लीलावती को गिरफ्तार किया, जिसकी निशानदेही पर यूपी के मथुरा से चार और आरोपियों को पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि गांव की आरोपी महिला ने पैसे की लालच में बहला फुसला कर महिला को मथुरा में बेच दिया था।

वहीं पुलिस ने अपह्रत महिला को भी मथुरा से सकुशल बरामद कर लिया। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि लीलावती ने महिला को बहला-फुसलाकर डेढ़ लाख रुपए में मथुरा निवासी एक व्यक्ति को बेच दिया था और पीड़िता की जबरन शादी भी कराई गई थी। फिलहाल, पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने में जुटी गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *