रेलवे की मेडिकल टीम ने ट्रेन की जनरल बोगी में सहरसा की एक महिला पैसेंजर का प्रसव कराया। वो नई दिल्ली से सहरसा आ रही थी। वैशाली सुपरफास्ट के जनरल बोगी में महिला ने नवजात को जन्म दिया। प्रसव के बाद जज्जा और बच्चा दोनों स्वस्थ देख सहरसा के लिए रवाना किया गया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन बच्चे के ट्रेन में जन्म लेने पर यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गयी।
यात्रियों का कहना था कि जन्माष्टमी के दिन साक्षात भगवान कृष्ण का जन्म हुआ है। बताया जाता है कि ट्रेन की जनरल बोगी में सवार गर्भवती महिला सहरसा लौट रही थी। समस्तीपुर में ट्रेन के पहुंचने पर कॉमर्शियल कंट्रोल को सूचना मिली कि 12554 वैशाली सुपर फास्ट में गार्ड की बोगी के पास स्थित जनरल कोच में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है।
इसकी सूचना मिलने पर रेलवे की मेडिकल टीम आनन-फानन में स्टेशन पहुंची। टीम में डॉ. रेखा साहू, नर्सिंग स्टाफ रेखा कुमारी, विकास कुमार, ड्रेसर चंदन कुमार एवं एचए पामा कुमारी शामिल थी। उन्होंने ट्रेन की बोगी में ही सुरक्षित प्रसव कराया। जिसके बाद उचित दवाइयां एवं उपचार देकर मरीज की जांच की गयी जिसमें बच्चा और उसकी मां पूर्ण रूप से स्वस्थ पाई गयी।
जिसके बाद उन्हें आगे सहरसा के सफर के लिए रवाना किया गया। वही सहरसा में पहले से परिजन स्टेशन पर मौजूद थे जिन्होंने उन्हें रिसिव किया और दोनों को लेकर घर पर पहुंचे। जन्माष्टमी के दिन बेटे के जन्म से परिवार में खुशी का माहौल था। सभी ने एक सूर में कहा कि कान्हा जी आए हैं। परिवार के सदस्यों ने घर में आए नये मेहमान का जोरदार स्वागत किया।