जहानाबाद नगर थाने के दारोगा और जमादार पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, SP ने सदर SDPO को दिए जांच का आदेश

IMG 9835IMG 9835

जहानाबाद नगर थाने में पदस्थापित दारोगा सुमन कुमार और लव सिंह पर कई गंभीर आरोप एक महिला ने लगाया है। कनोदी गांव की रहने वाली प्रियंका सिन्हा ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने अपने दिए आवेदन में बताया कि नगर थाने में कांड संख्या 1042/24 दर्ज है।

जिसमें अभियुक्त उसके पति को बनाया गया है और उसी मामले में पुलिस ने अभियुक्त की पत्नी प्रियंका सिन्हा को पटना में अपने छोटे बच्चों को ईलाज कराने के दरमियान में पुलिस ने उसे पकड़ा और जबरन बिना किसी महिला पुलिस के पकड़कर एक गाड़ी में बिठाकर पटना के सड़कों पर चार घंटे तक घुमाते रहा। इस दौरान महिला ने आरोप लगाया है कि गाड़ी में नगर थाने में पदस्थापित दारोगा सुमन कुमार और लव सिंह ही सिर्फ थे। जिसमें लव सिंह गाड़ी चला रहा था।

गाड़ी में दोनों ने मेरे साथ गालियां दी हमारे साथ छेड़खानी की और मेरा मोबाइल भी जब्त कर लिया और उल्टे मुझसे से ही एक लाख रुपए की मांग करने लगा और बताया कि पैसे नहीं देने पर तुमको भी इस केस में नाम जोड़ देंगे इन तमाम गंभीर आरोप लगाते हुए पीड़िता ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।

वही इस मामले में जहानाबाद एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने पूरे मामले की जहानाबाद सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से जांच कराने की बात कही है और साथ ही उन्होंने बताया है कि महिला के द्वारा लगाए गए आरोप सच साबित होने पर ऐसे पुलिस पदाधिकारी पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि हमारे पुलिस विभाग में भी कई महिला सिपाही और  पदाधिकारी हैं। ऐसे में जो पुरुष पदाधिकारी इस तरह की हरकत आम लोगों के साथ कर सकते हैं तो वह डिपार्टमेंट में भी किसी महिला के साथ गलत कर सकते हैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

Related Post
Recent Posts
whatsapp