महिला को डिजिटल अरेस्ट कर बेटी के सेक्स रैकेट में पकड़े जाने की दी जानकारी ; सदमे से मौत

Digital Arrest Deatg scaled

आगरा में ‘डिजिटल अरेस्ट’ के हैरान कर देने वाले मामले में एक महिला शिक्षिका की जान चली गई। साइबर ठग ने शिक्षिका को कॉल करके बेटी के सेक्स रैकेट में पकड़े जाने की जानकारी देते हुए 15 मिनट में एक लाख रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा। ऐसा न करने पर बेटी का वीडियो वायरल करने की धमकी दी। शिक्षिका सदमे में आ गईं और बेटे से पैसे ट्रांसफर करने को कहा, लेकिन हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।

घटना 30 सितंबर की है। मृतक के बेटे दीपांशु राजपूत ने बताया कि मां स्कूल गई थीं। उनके पास व्हाट्सऐप कॉल आया। डीपी में किसी वर्दी वाले की फोटो लगी थी। उसने मां से कहा कि तुम्हारी बेटी सेक्स स्कैंडल में पकड़ी गई है। उसे बचाना है तो जैसा कहता है वैसा करो। दीपांशु ने बताया कि मां बुरी तरह घबरा गईं और उसे फोन किया।

महिला ने अपने बेटे से कहा कि तत्काल इस नंबर पर एक लाख रुपये ट्रांसफर कर दो। पैसा नहीं पहुंचा तो पता नहीं क्या होगा। जिस नंबर से फोन आया था वह +92 से शुरू हो रहा था। इसके बाद दीपांशु ने अपनी बहन को वीडियो कॉल किया। उसकी बहन बीफार्मा कर रही है और उस वक्त कॉलेज में थी। बहन से बात करने के बाद उसने मां को फोन किया। उन्हें बताया कि बहन कॉलेज में है उसकी बात हो गई। वह घबराएं नहीं।

साइबर अपराधी ने महिला को दस से अधिक फोन किए। इससे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह घर के लिए चल दीं। तबीयत में सुधार न होने पर उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.