Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में महिला की हत्या कर शव को बगीचे में फेंका

ByKumar Aditya

अक्टूबर 23, 2024
FB IMG 1729655725195 jpg

भागलपुर। लोदीपुर एवं सबौर थाना सीमा क्षेत्र के बाईपास सड़क बंसीटीकर के समीप मंगलवार की सुबह संदिग्ध स्थिति में एक महिला का शव पुलिस ने बगीचे से बरामद किया। महिला की पहचान अभी तक पुलिस नहीं कर पाई है। महिला कि उम्र लगभग 40 वर्ष है और उसके चेहरे पर हल्के-फुल्के खरोच के निशान पाए गए। वहीं उसके चप्पल, लाल स्टॉल घटनास्थल पर पड़े थे और शरीर से कपड़े बिखरे पड़े थे। घटनास्थल पर देखने से लग रहा था कि महिला को 20 फीट सड़क के समीप से खींचकर बगीचे की तरफ लाया हो, वहीं गला दबाकर हत्या करने की भी आशंका लगाई जा रही है।

हालांकि घटना की जानकारी तब हुई जब लोग बगीचे की ओर सुबह-सुबह शौच सहित अन्य कार्य के लिए जा रहे थे। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर लोदीपुर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। वहीं सीमा क्षेत्र के स्पष्ट नहीं होने के कारण लोदीपुर पुलिस ने सबौर पुलिस को भी सूचना दी, लेकिन सबौर पुलिस तीन घंटे तक घटनास्थल पर नहीं पहुंची। लोदीपुर पुलिस के द्वारा मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा गई। वहीं एफएसएल टीम एस्कॉर्ट डॉग एवं वरीय पुलिस अधिकारी को घटना की जानकारी दी गई। लोदीपुर पुलिस के द्वारा महिला की पहचान करने के लिए स्थानीय लोगों को ही कहा गया लेकिन किसी ने महिला की पहचान करने से इंकार किया।

लोग यह भी चर्चा कर रहे थे कि महिला की हत्या कहीं अन्य जगह कर शव को छुपाने के लिए बगीचे में फेंक दिया गया है। लोगों में इस बात को लेकर भी चर्चा है कि इस बगीचे के आसपास देह व्यापार का धंधा धड़ल्ले से हो रहा है। इस संबंध में विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण ने कहा कि महिला की हत्या की गई है। सबौर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पायी है। आसपास क्षेत्र में देह व्यापार के मामले में जांच की जाएगी।

मौके पर एफएसएल की टीम, एस्कॉर्ट डॉग पहुंचा

महिला की मौत की जांच को लेकर एसएसपी आनंद कुमार, विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण घटनास्थल पर जांच करने के लिए पहुंचे। जांच में एफएसएल टीम और एस्कॉर्ट डॉग का भी सहारा लिया गया। सबौर पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस घटनास्थल से कई सामान भी बरामद की है। सबौर थाना की प्रभारी थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने कहा कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। महिला की पहचान नहीं हो पाई है।