भागलपुर के खरमनचक में महिला से छिनतई

20250122 09353220250122 093532

भागलपुर। जोगसर थाना क्षेत्र के खरमनचक में सोमवार की देर शाम महिला से छिनतई की घटना हुई। मॉल के सामने हुई घटना में स्कूटी सवार अपराधियों ने महिला के हाथ से पर्स छीना और वहां से फरार हो गए। घटना को लेकर उमाचरण बोस लेन की पीड़िता अंशिका कुमारी ने जोगसर थाना में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला है पर स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं दिखने से अपराधी की पहचान नहीं हो सकी है।

घटना के बाद पीड़िता ने बताया कि वह अपने बच्चे के साथ खरमनचक स्थित एक डिपार्टमेंटल स्टोर में सामान खरीदने जा रही थी। उनके पर्स में 23 सौ रुपये नगद, घर की चाबी, वोटर आईडी कार्ड और मोबाइल के अलावा अन्य सामान था। स्कूटी पर सवार दो बदमाश आए और एक ने पर्स छीना और दोनों जिला स्कूल की तरफ भाग निकले। महिला ने बताया कि पर्स छिनतई के बाद वह डायल 112 पर कॉल करने के लिए वहां मौजूद लोगों से मदद की मांग करती रही पर किसी ने मदद नहीं की।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp