जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र अंतर्गत पहल बीघा गांव में बीते रात लगभग 2 बजे 15 से 20 की संख्या में हथियारों से लैस होकर अपराधियों ने एक घर पर धावा बोल दिया. इस दौरान बिगहा गांव की महिला स्नेह लता को गोली मार दी गई है। जिसके बाद घायल महिला के परिजनों ने महिला को पहले काको प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र में ईलाज के लिए लाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल महिला को जहानाबाद सदर अस्पताल रेफर किया।
सदर अस्पताल में भी घायल महिला की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है. इस मामले में घायल महिला के परिजनों ने बताया कि लूटपाट की नियत से रात के लगभग 2 बजे अचानक से 15 से 20 की संख्या में अपराधी घर में घुस गए और लूटपाट के दौरान अंधाधुंध फायरिंग भी करने लगे. जिसमें घर की महिला सदस्य स्नेहलता को गोली लगी है।
इसके अलावा घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त किया गया है। साथ ही घर में रखे पैसे एवं जेवरात भी लूटकर चले गए. इनकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है। पीड़ित के परिजनों ने बताया कि कुछ अपराधियों की पहचान हुई है. वहीं, इस घटना के बाद काको थाना अध्यक्ष ने लूटपाट की घटना से इनकार करते हुए बताया कि गांव में ही कुछ लोगों से इन लोगों का पुराना जमीनी विवाद चलता आ रहा था और उसी को लेकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। अपराधियों की पहचान कर ली गई है और जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी गई है।