Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

घर की सफाई कर रही महिला के हाथ लगा ‘खजाना’, कबाड़ में पड़ी लॉटरी टिकट से बदल गई किस्‍मत, पढ़े पूरी रिपोर्ट

ByKumar Aditya

जनवरी 7, 2024
GridArt 20240107 151829111 scaled

भाग्य कब आपका साथ दे दे, पता नहीं होता. कब सोई हुई किस्‍मत आपको रंक से राजा बना दे, ये किस्‍मत के ही हाथ में है. कुछ ऐसा ही वाक्‍या जर्मनी में एक महिला के साथ हुआ. उसकी जीवन में एक अप्रत्याशित मोड़ तब आ गया जब क्रिसमस के लिए अपने घर की सफाई करते समय उसकी नजर 2 साल पुराने लॉटरी टिकट पर पड़ी.

रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने फरवरी 2021 में लॉटरी सुपर 6 में भाग लिया था, लेकिन वह इसके बारे में पूरी तरह से भूल गई. उसे दराज में धूल-धक्‍कड़ के बीच कबाड़ की तरह रखा हुआ लॉटरी का यह टिकट मिला. महिला की खुशी उस समय और दोगुनी हो गई जब उसे पता लगा कि वह इस लॉटरी की विजेता है. इससे उसने 110,000 डॉलर (लगभग 91,61,449 रुपये) जीते हैं.

महिला ने इस पर कहा कि “मुझे इस पर यक़ीन नहीं हो रहा. यह एक भूले हुए खजाने को फिर से पाने जैसा लगता है.” महिला अब इस मोटी रकम से एक अच्छी छुट्टी पर घूमने जाना चाहती है.

लॉटरी अधिकारियों के पास यह टिकट आया तो वेरिफाई करने के बाद वह भी इसे देखकर चकित रह गए. यह टिकट एकदम अच्‍छी कंडीशन में था. उनका आश्चर्य तब और बढ़ गया जब सैक्सोनी-एनहाल्ट में 2021 से अभी भी $660,000 (5 करोड़ रुपये से अधिक) से अधिक की ऐसी कई लॉटरी निकलीं, जिनको कभी कोई क्‍लेम ही नही करने आया.

दिलचस्प बात यह है कि यह कहानी कोई अकेली घटना नहीं है. यूएसए टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, अरकंसास शहर के लिटिल रॉक की निवासी ल्यूसिल रॉबिन्सन ने 27 दिसंबर को अरकंसास लॉटरी से 500,000 डॉलर (41,655,000 रुपये) जीते. इससे उनका जीवन बदल गया.

रॉबिन्सन ने अपने बेटे ड्वेन जॉनसन के साथ लिटिल रॉक के 12वें स्ट्रीट मार्केट में लॉटरी टिकट पर 20 डॉलर (1,666 रुपये) खर्च करने का फैसला किया. रॉबिन्सन ने गैस स्टेशन पर ही यह टिकट लिया था. उसने इसे जॉनसन को यह जांचने के लिए सौंप दिया कि क्या वाकई उनका भाग्‍य चमकने वाला है.