बिहार के बक्सर से एक दर्दनाक खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां सोमवार की अहले सुबह बक्सर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खबर यह है कि एक दुधमुंहे बच्चे की आग में झुलसकर मौत हो गई है। यह पूरी घटना जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के हरिकिशुनपुर गांव के महादलित टोले की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, महादलित टोला निवासी मुटन राम उर्फ सीता राम सोमवार की अहले सुबह मजदूरी करने के लिए घर से निकल गया। उसके बाद उसकी पत्नी कंचन देवी भी अपने चार माह के नवजात बच्चे को कमरे में सुलाकर आंगन में खाना पकाने में व्यस्त हो गई। इसी बीच दुर्भाग्य से कमरे में शॉर्ट सर्किट से निकला चिंगारी आग का विकराल रूप धारण कर लिया। इस घटना में जल कर बच्चे की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि आग के आगोश में नवजात शिशु समेत कमरे में रखे लाखों के सामान जलकर खाक हो गए. जबतक, माँ कंचन देवी कुछ समझ पाती तबतक बहुत देर हो चुका था. वही घटना के बाद गाँव में सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि पीड़ित परिजन बेहद ही गरीब परिवार से आते हैं। ऐसे में उनका यह नुकसान काफी भयावह है।