चानन (लखीसराय)। बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के पास भुइका पहाड़ी पर बदमाशों ने एक युवक और एक नाबालिग की हत्या कर कर दी। बुधवार को दोनों शव पहाड़ी पर बरामद किया गया। दोनों युवक 18 फरवरी से लापता थे।
परिजनों ने 21 फरवरी को दोनों के लापता होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। मृत युवकों की पहचान थाना क्षेत्र के जानकीडीह निवासी तनिक यादव के 19 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ गोलू व बतसपुर-खिलहा निवासी अनिल यादव के 14 वर्षीय नाबालिग पुत्र विक्की कुमार के रूप में की गई। किऊल-बन्नू बगीचा रोड जाम< श्इउफछा> शव मिलने के तीन घंटे के बाद भुइका पहाड़ी के पास आक्रोशित ग्रामीण और परिजनों ने किऊल-बन्नू बगीचा मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात बाधित कर दिया। पुलिस टीम ने बाद में ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया। मामले में पुलिस शराब तस्करी व प्रेम प्रसंग से जुड़े बिंदुओं पर जांच कर रही है। भुइका पहाड़ी को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया।