जहरीली शराब पीने से युवक की मौत! ग्रामीणों ने शराब माफिया के घर की तोड़फोड़

Jahrili sharabJahrili sharab

बिहार में आठ साल से शराबबंदी है लेकिन गांव-गांव और कस्बों में शराब धड़ल्ले से मिलती है और हर दिन किसी न किसी जिले में कहर बरपाती है। ताजा मामला बेगूसराय से सामने आ रहा है, यहां जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई…मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जुनेदपुर गांव निवासी रामजीवन शाह के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने युवक के मौत के बाद शराब बेचने वाले माफिया के घर पर तोड़फोड़ कर दी। वहीं देरी से पहुंचने पर पुलिस टीम को भी खदेड़ दिया।

IMG 6568 jpegIMG 6568 jpeg

whatsapp