गंगा के उपाधारा में डूबने से युवक की मौत, पशु चारा लाने के दौरान हुआ हादसा

Screenshot 2025 04 04 00 05 27 320 com.whatsapp editScreenshot 2025 04 04 00 05 27 320 com.whatsapp edit

भागलपुर जिला के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के गनौल गांव में एक युवक गंगा के उपाधारा में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई मृतक का नाम विकास चौधरी है मिली जानकारी के अनुसार विकास चौधरी पशु चारा लाने के लिए गंगा दियारा गया था और वह लौटते वक्त अचानक गहरे पानी में चला गया, जिसके बाद वह डूब गया।प्रत्यक्षदर्शीयो ने इसकी सूचना परिजनों को दी।

सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से कुछ देर बाद ही विकास चौधरी के शव को गंगा के उप धारा से निकाल लिया इसके बाद घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp