बिहार के रोहतास से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां दो पक्षों के बीच मारपीट में एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस मारपीट के दौरान युवक के नाजुक अंग पर चोट लगी जिसके बाद उनकी मौत हो गई। यह घटना रोहतास थाना के सुंदरगंज का बताया जा रहा है। इस घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
वहीं, इस घटना में मृतक की पहचान उक्त गांव में निवासी विजय चौहान के पुत्र विकास चौहान का 18 वर्षीय पुत्र के रूप में की गई। घटना की सूचना मिलते ही रोहतास थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया। वहीं मौके से तीन युवकों को गिरफ्तार कर रोहतास थाने लाया गया है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
इस मामले में थानाध्यक्ष निकुंज भूषण प्रसाद ने बताया कि इस मामले में उक्त गांव के जितेंद्र चौहान, फुलेंद्र चौहान, इंद्र चौहान को गिरफ्तार किया गया है जिनकी संलिप्तता पाई गई है। जिनसे पूछताछ कर जेल भेजा जा रहा है। प्रथम दृष्ट्या मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए है। मारपीट के दौरान आचनक नाजुक अंग पर लगने से मौत हो गई। मौत के कारणों का जांच रिपोर्ट आने पर ही अस्पष्ट हो पाएगा। वही एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।