ननिहाल जा रहे युवक की सड़क हादसे में हुई मौत
बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की जान सड़क हादसों की वजह से जान जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला नवादा से सामने आ रहा है। जहां नवादा में भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है। जहां एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं चार लोग गंभीर रुप से घायल है। घायलों का इलाज जारी है। वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।
मिली जानकारी के अनुसार, नवादा में नानी के घर से वापस जा रहा युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया। वारसलीगंज काशीचक रोड में बौरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप ई-रिक्शा पलटने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए। इस घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया है।
बताया जा रहा है कि मृतक वारिसलीगंज प्रखंड के खानपुर गांव निवासी उमेश सिंह के 24 वर्षीय राहुल कुमार है। बताया जाता है कि वह अपने चार अन्य परिजनों के साथ ई-रिक्शा पर सवार होकर नानीघर डेढ़गांव जा रहा था। इसी बीच सीएचसी के समीप अनियंत्रित ई-रिक्शा पलट गई। जिससे उसपर सवार सभी लोग घायल हो गए। तत्काल उन्हें इलाज के लिए बौरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर रूप से जख्मी राहुल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पावापुरी विम्स रेफर कर दिया गया। पावापुरी पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
इधर, इस घटना को लेकर मृतक के भाई नीतीश कुमार ने बताया कि राहुल सूरत में प्राइवेट काम करता था और दुर्गा पूजा में ही घर आया था। परिजनों ने बताया कि नानी घर जाने के क्रम में हादसा हो गया और वह असमय काल की गाल में समा गया। छुट्टी खत्म होने के बाद अब वह चार दिनों बाद सूरत वापस जाने वाला था। इधर, मृतक की पत्नी का नाम अंजली देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, घटना की जानकारी मिलने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह ने सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की और घटना पर दुख जताया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.