भागलपुर : सबौर के ममलखा हाई स्कूल के समीप ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। मृतक की पहचान कहलगांव थाना क्षेत्र के बंशीपुर ग्राम निवासी दामोदर मंडल के 22 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार मंडल के रूप में हुई है, और घायल का नाम चंदन कुमार है, जो केदार मंडल का पुत्र है।
घटना मंगलवार की देर शाम लगभग आठ बजे की है। मृतक रंजीत कुमार मंडल और चंदन कुमार लैलख में हो रहे सुदामा मंडल फुटबॉल चैलेंज कप टूर्नामेंट में बंशीपुर टीम की ओर से मैच खेलने और देखने के लिए आए थे। मैच समाप्ति के बाद दोनों बाइक से बंशीपुर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रहे ईंट लदे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को धक्का मार दिया। धक्के के कारण रंजीत कुमार मंडल की सिर के ऊपर से ट्रैक्टर के चक्के गुजरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चंदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान करने में जुट गई। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। मृतक का ममलखा में रिश्तेदार भी था, जिसने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सबौर थाना अध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। परिजन के आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।