Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पूर्णिया में मेला देखकर घर लौट रहे युवक को ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही मौत

BySumit ZaaDav

नवम्बर 22, 2023
GridArt 20231122 113315659

बिहार के पूर्णिया के सरसी थाना क्षेत्र के चिकनी चंपावती के पास एक बाइकसवार युवक को ट्रक ने रौंदा दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौतहो गई. मृतक की पहचान कारू मुनि के रूप में हुई है, जो सरसी थाना क्षेत्र के किशन टोली का रहने वाला है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा दिया है।

ट्रक ने बाइकसवार युवक को रौंदाः घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन ने बताया कि गांव से कुछ दूर चिकनी गांव में मेला लगा हुआ था. जिसे देखने के लिए कारू अपने घर किशन टोली से बाइक से निकला था. वापस लौटने के दौरान घर से महज 1 किलोमीटर दूर चिकनी चंपावती के समीप ट्रक की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई।

मामले की जांच में जुटी पुलिसः घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही कारू के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उसे पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लाए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर परिजन से पूछताछ कर जांच में जुट गई।

ड्राइवर की लापरवाही और तेज रफ्तार की वजह से कारू की मौत हुई है. मेला देखकर घर आ रहा था. उसी समय एक ट्रक ने रौंद दिया. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर वाहन लेकर फरार हो गया है. ड्राइवर की गिरफ्तारी जल्द होनी चाहिए और उस पर कार्रवाई भी की जाए”- मुकेश कुमार, मृतक के परिजन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *