Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

तेज रफ़्तार पिकअप के चपेट मे आने से बाइक सवार युवक की मौत

ByLuv Kush

अक्टूबर 13, 2024
IMG 5446 jpeg

बिहार में पिछले कुछ दिनों यह घटना काफी देखने को मिल रहा है कि ग्रामीण और आक्रोशित लोगों के द्वारा पुलिस टीम पर हमला बोला जा रहा है। कई बार इन आक्रोशित भीड़ की चपेट में बड़े अधिकारी भी आ जाते हैं.अब एक ऐसा ही मामला कटिहार से सामने आया है। जहां डीएसपी  के वाहन को आक्रोशित लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, कटिहार जिले में बाइक पर बैठ कर  मोबाइल से बात कर रहे एक युवक को तेज रफ्तार पिकअप ने ठोकर मार दी। जिससे यह युवक बाइक समेत पानी भरे गड्ढे में पलट गया और युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद जब घटना की जानकारी पुलिस टीम को लगी तो मौके पर खुद  प्रशिक्षण डीएसपी श्वेता कुमारी पहुंची। जहां आक्रोशित भीड़ ने उनकी गाड़ी पर हमला बोल दिया और वाहन को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है।

बताया जाता है कि प्राणपुर थाना क्षेत्र के केहुनिया मोड़ के समीप सचिन कुमार सिंह पिता अर्जुन सिंह, साकिम रामचंद्रपुर पोस्ट- केहुनिया, थाना -प्राणपुर, जिला कटिहार अपने बाइक पर सवार होकर अपने मोबाइल से बात कर रहे थे इसी बीच पश्चिम बंगाल की ओर से तेज रफ्तार से एक पिकअप वैन ने बाइक सवार सचिन कुमार को रोंदते हुए आगे निकल कर पानी भरे गड्डे में पलट गई। वहीं घटना स्थल पर ही बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

इसके बाद सूचना पर प्राणपुर थाने मे पदस्थापित प्रशिक्षु डीएसपी स्वेता कुमारी,जैसे ही दुर्घटना स्थल पर पहुंचीं तो उग्र ग्रामीणों एवं असामाजिक तत्वों ने प्रशिक्षु डीएसपी श्वेता कुमारी के सरकारी वाहन पर पत्थर लाठी डंडे हमला कर दिया। जिससे उनका वाहन बुरी तरह से  क्षतिग्रस्त हो गया। सुचना पर प्राणपुर थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार और पुलिस अवर निरीक्षक मोईद खानअपने दलबल के साथ दुर्घटना स्थल पहुंचकर मामला को नियंत्रित किया।

इधर सूचना पर पहुंचें स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से उग्र भीड़ को शांत करा कर शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी तैयारी कर  पोस्टमार्टम हेतु कटिहार सदर अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही इस मामले में पुलिस प्रशासन ने तीन असामाजिक तत्वों के लोगों को गिरफ्तार किया है तथा अज्ञात 40 लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।