बाइक से जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या, चचेरा भाई के साथ जा रहा था फूफा के घर

bh gpj 03 hatya bh10067 22082024204144 2208f 1724339504 428

बिहार के गोपालगंज जिल के थावे थाना क्षेत्र में गुरुवार को बाइक सवार अपराधियों ने बाइक सवार युवक को गोली मार दी. जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. गोरखपुर जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।

कैसे घटी घटनाः मृतक की पहचान सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के छोटका रोहड़ा गांव निवासी राजेश यादव के 17 वर्षीय बेटा रंजीत यादव उर्फ वीरप्पन यादव के रूप में की गई. रंजीत अपने चचेरा भाई अनमोल के साथ बाइक से थावे थाना क्षेत्र के पिठौरी गांव अपने फूफा परमात्मा यादव के घर जा रहा था. जैसे ही वह हरपुर और पिठौरी गांव के बीच पहुंचा की एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने बाइक रुकवायी और रंजीत के सीने के पास नजदीक से गोली मार दी।

पुलिस कर रही जांचः रंजीत के साथ रहे उसके चचेरा भाई अनमोल ने घटना की सूचना परिजनों को दी. परिजन मौके पर पहुंचे और जख्मी युवक को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने में जुट गई है. पुलिस घटना का कारण पता लगाने में जुटी है. वहीं परिजनों ने अभी तक घटना को लेकर कुछ भी नहीं बोला. परिजनों के बीच कोहराम मचा है।

“थावे थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. मामले के उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. बदमाशो की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.”- स्वर्ण प्रभात, एसपी

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.