राजधानी में अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधी बेखौफ होकर हत्या और लूटजैसे संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला है पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के पत्थर घाट इलाके का है, जहां अज्ञात अपराधियों ने रात के सन्नाटे में ईट पत्थर से कूचकर एक युवक की हत्या कर दी।
हत्या की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया है।
मृतक की पहचान चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब इलाके के रहने वाले मोहम्मद शकील के रूप में हुई है। फिलहाल हत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस इलाके में लगे CCTV कैमरे का फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा कर लेने का दावा किया है।