बिहार में सड़क हादसों के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे में लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में अफरा -तफरी का माहौल कायम हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज इलाके में अशोक राजपथ पर तेज रफ्तार से जा रही अग्निशामक वाहन ने एक युवक को कुचल दिया। इस घटना में बीच सड़क पर उसकी मौत हो गई। वहीं घटना से गुस्साए स्थानीय लोग और परिजनों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में अफरा -तफरी का माहौल कायम हो गया।
वहीं, सड़क जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस लोगो को शांत कराने जुट गई। पुलिस ने मृतक की पहचान चमडोरिया का रहने वाला 22 वर्षीय मो० मुस्तकिन के रूप में किया है।फिलहाल पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को मुआवजा का आश्वासन दे कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया और जाम को हटा और परिचालन को सामान्य कराया।