Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बाजार समिति के समीप अपना नया घर बनवा रहा था युवक, तभी काल बनकर आई अनियंत्रित पिकअप वैन…हुई दर्दनाक मौत

ByLuv Kush

मार्च 31, 2025
GridArt 20230612 130925655

 

बिहार के छपरा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां पर पिकअप वैन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के देवरिया मैनपुरी गांव निवासी राजेंद्र सिंह का पुत्र मनोज कुमार सिंह (23) बाजार समिति के समीप अपना नया घर बनवा रहा था। इसी दौरान एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने उसे कुचल दिया। दुर्घटना के बाद पिकअप चालक, वाहन सहित फरार हो गया। परिजन मनोज कुमार सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *