बाइक से ससुराल जा रहा था युवक, अचानक काल बनकर आया ट्रक…गई जान

GridArt 20230612 130925655GridArt 20230612 130925655

बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत (Death of a Young Man) हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ट्रक चालक फरार

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि जिले के चकिया थाना क्षेत्र के रामडीहा गांव निवासी सोनू कुमार (25) गुरुवार की देर रात को बाइक से मोतिहारी से अपने ससुराल बड़का गांव जा रहा था। इस दौरान अनुमंडल कार्यालय के समीप सोनू की बाइक को ट्रक ने ठोकर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार (Truck Driver Absconding) हो गया।

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉटर्म के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

whatsapp