युवक की हत्या कर शव को कुएं में फेका, गर्लफ्रेंड से मिलने गया था शख्स; भारी पड़ गई आशिकी

IMG 3313 jpegIMG 3313 jpeg

छपरा में गर्लफ्रेंड से मिलने जाना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया और उसे इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे युवक की हत्या कर उसके शव को रस्सी से बांधकर कुएं में डाल दिया गया। कुएं से शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना भेल्दी थाना क्षेत्र के तरवार तख्त टोला की है।

मृतक की पहचान मढ़ौरा थाने के बरदहिया रामचक गांव निवासी भरत राउत के 20 वर्षीय बेटे रंजन राउत के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग को लेकर रंजन की हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि रंजन का तरवार गांव की रहनेवाली लड़की के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के बुलावे पर गुरुवार की शाम वह तरवार गांव पहुंचा था।

मृतक के भाई विजय ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब सात बजे से ही रंजन घर से लापता था, उसकी खोजबीन में परिजन लगे थे, तभी जानकारी मिली कि उसका भाई जिस लड़की से प्रेम कर रहा था उससे मिलने गया था। इसके बाद विजय अपने परिजनों के साथ अपने भाई के संबंध में और जानकारी हासिल किया तो पता चला कि उसकी हत्या कर शव को प्रेमिका के घर के पास ही कुएं में फेंक दिया गया है।

इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी भेल्दी पुलिस को दी। घटना की सूचना होने पर पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची, ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकाल और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। उधर, परिजनों में कोहराम मच गया है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

whatsapp