Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

लखीसराय चलती ट्रेन में युवक की गोली मार हत्या

ByKumar Aditya

जनवरी 22, 2025
crime suicide scaled

लखीसराय। गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी में मंगलवार को सफर कर रहे युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक धर्मेंद्र साह (25 वर्ष) तेतरहाट के महिसोना गांव निवासी सहदेव साह का पुत्र था।

किऊल स्टेशन से दोपहर 3.40 बजे ट्रेन जैसे ही खुली यात्रियों से खचाखच भरी बोगी में चार बदमाशों में से एक ने युवक को गोली मारी और चेन पुलिंग कर ट्रेन से उतरकर चारों फरार हो गए। बोगी में मौजूद यात्रियों ने बताया कि चार बदमाशों में से दो के पास पिस्टल थी। दोनों ने धर्मेंद्र के सिर में गोली मारी। दो बदमाश गेट पर खड़े थे। वारदात के बाद चारों भाग निकले। ट्रेन में मौजूद रेल पुलिस के जवान ने आला अधिकारियों को जानकारी दी। किऊल के वरीय डीएसपी रेल जावेद अहमद ने बताया कि मृतक के पास से जमीन से संबंधित कागजात मिले हैं। प्रथम दृष्ट्या घटना का कारण जमीन विवाद लग रहा है। परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *