ताश का खेल देख रहे युवक की गले में मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस की टीम

GridArt 20230610 170714718

बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर हर दिन कहीं न कहीं से हत्या,लूट,छिनतई और गोलीबारी की घटना निकलकर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला समस्तीपुर जिले से निकल कर सामने आ रहा है। जहां पैदल आए बदमाशों ने युवक को घर से कुछ दूर गोली मारी और भाग निकले। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर में ताश का खेल देख रहे युवक को बदमाशों ने गोली मार दी। बिथान के सिहमा गांव में बदमाशों ने युवक बिट्टू कुमार (25) की गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। गोली युवक की गर्दन में लगी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। पैदल आए बदमाशों ने युवक को घर से कुछ दूर गोली मारी और भाग निकले।

बताया जा रहा है कि, युवक अपने घर से कुछ ही दूरी पर एक चौपटिया के पास ताश का खेल देख रहा था। उसी समय पैदल आये बदमाशों ने उसे गोली मारी। घटना की सूचना मिलते ही रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी, बिथान थाना अध्यक्ष राजूकुमार के अलावा हसनपुर थाना व लरझा घाट थाना की पुलिस भी पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस हत्या कारण तलाशने में जुट गयी है। हालांकि,डीएसपी ने कहा कि जल्द ही हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इधर, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बदमाशों ने इस घटना को किस कारण इस वारदात को अंजाम दिया। मरनेवाले युवक की बदमाशों से क्या अदावत थी इसका भी खुलासा नहीं हो सका है। परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर समस्तीपुर के एसपी को बुलाने और हत्यारे को अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।