भागलपुर । भागलपुर जंक्शन पर वीडियो और रील बनाने के आरोप पर आरपीएफ की टीम ने मौलानाचक मुजाहिदपुर निवासी मो. अल्ताफ रजा को पकड़ कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर रंधीर कुमार ने बताया कि एक युवक स्टेशन पर घूम-घूमकर वीडियो और रील बना रहा था। जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही थी। युवक के मोबाइल से स्टेशन पर बने वीडीयो और रील को हटा दिया गया। रेल मजिस्ट्रेट के पास उसे प्रस्तुत किया गया है।
उसने वीडियो बनाकर अपने फॉलोवर्स को भी बताया कि रेलवे स्टेशन में रील बनाना अपराध है।