लौकही (मधुबनी)। नरहिया थाना क्षेत्र के भपटियाही गांव में गुरुवार रात मां-बेटा का झगड़ा छुड़ाने गये युवक रोहन कुमार राय (20) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रोहन भपटियाही गांव का रहनेवाला था। फुलपरास डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपित वरुण को पिस्तौल व गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया है।