सरस्वती प्रतिमा विसर्जन में गए युवक की हत्या, पोखर के अंदर पत्थर से दबा मिला युवक का शव

IMG 0765 1IMG 0765 1

बिहार के भागलपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक का शव मिलने से इलाके में हडकंप का माहौल कायम हो गया है। यह मामला पीरपैंती थाना क्षेत्र का है जहां दो दिन से लापता युवक की लाश एक पोखर से बरामद हुई है। मृतक की पहचान झारखंड के साहिबगंज जिला के नयागांव निवासी मुर्शीद अंसारी के पुत्र मोहम्मद मुजफ्फर के रूप में की गयी है।यह सरस्वती प्रतिमा विसर्जन करने के लिए घर से निकला और दो दिनों से लापता था। अब इस युवक का लाश बरामद किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, पीरपैंती के कीर्तनिया पोखर में एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। इस घटना में मृतक की पहचान साहिबगंज के मो. मुजफ्फर (24) के रूप में हुई है। मृतक के भाई मोहम्मद मनोवर ने बताया कि उसका भाई बिजली मिस्त्री था। बुधवार की शाम को करीब 6 बजे वह सरस्वती प्रतिमा विसर्जन करने पोखर गया था। वह बिजली वायरिंग और डीजे का काम वो करता था। लेकिन वो देर रात तक वापस घर नहीं लौटा जिससे घरवालों को चिंता सताने लगी।

whatsapp