नवगछिया। रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर में काली पूजा के लिए हो रही बैठक के दौरान दहशत फैलाने के उद्देश्य से हथियार और गोली के साथ घूम रहे युवक को रंगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार युवक भवानीपुर गांव निवासी रघुनंदन यादव का 22 वर्षीय पुत्र राजू कुमार है। उसे रंगरा पुलिस ने एक कट्टा और पांच कारतूस के साथ दबोचा है। रंगरा थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली की भवानीपुर में हो रही काली पूजा की मीटिंग में हथियार और गोली के साथ एक युवक घूम रहा है। सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीणों के बीच से युवक को दबोचा गया। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। इस मामले में जो भी कार्रवाई होगी की जाएगी।