नई दिल्ली/दरभंगा, 18 अप्रैल:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दरभंगा (बिहार) निवासी एक युवक की दिल्ली के पटेल नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सादिकपुर डिपो इलाके में दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गुंजन दास के रूप में हुई है, जो दरभंगा जिले के मझौलिया गांव का रहने वाला था।
कोर्ट में पेशी के लिए दिल्ली गया था युवक
मृतक के पिता दिनेश दास ने बताया कि गुंजन एक केस की सुनवाई के लिए 14 अप्रैल को दिल्ली गया था। उसकी पेशी 16 अप्रैल को दिल्ली कोर्ट में थी, लेकिन 15 अप्रैल की शाम सादिकपुर डिपो के लेटर बॉक्स के पास कुछ बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। गुंजन की मौके पर ही मौत हो गई।
एमजी ग्रुप पर लगाया हत्या का आरोप
गुंजन के पिता का आरोप है कि दिल्ली के एक लुटेरा गिरोह, जिसे ‘एमजी ग्रुप’ कहा जाता है, ने उनके बेटे पर गैंग में शामिल होने का दबाव बनाया था। जब उसने इस गैंग का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया, तो बदमाशों ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि गुंजन को कमर, छाती और सिर पर कई बार चाकू मारे गए।
इलाके में हड़कंप, गांव में मातम
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं मृतक के गांव मझौलिया में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजन शव लेने के लिए दिल्ली रवाना हो चुके हैं।
पुलिस कर रही जांच
दिल्ली पुलिस का कहना है कि वे सभी पहलुओं से जांच कर रहे हैं। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की तलाश जारी है।