भागलपुर : सबौर के लोदीपुर के कोहड़ा चौधरीडीह सड़क मार्ग स्थित मनकट्ठा पोखर के पास बदमाशों ने ईंट से कूचकर एक युवक की हत्या कर दी और शव को झाड़ी में फेंक दिया। उसका शव शनिवार की सुबह पुलिस ने बरामद किया।
सूचना पर लोदीपुर थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। युवक की पहचान अकबरनगर के किशनपुर निवासी रामचंद्र शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार शर्मा के रूप में की गई। जानकारी विधि व्यवस्था डीएसपी को दी गई और एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड की टीम से जांच करवाई गई। लोदीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है। डीएसपी चंद्रभूषण ने कहा कि घटनास्थल पर पहुंच जांच की गई है। युवक की हत्या सिर में किसी चीज से प्रहार कर किया गया है, जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
परिजनों ने कहा कि राकेश ने 10 दिन पूर्व ई-रक्शिा लिया था। भागलपुर से यात्री लेकर अकबरनगर जाने की बात उसने शुक्रवार को बताई थी। इसके बाद दोबारा उससे बातचीत नहीं हो पायी।