लेवी नहीं देने पर युवक की हत्या, शराबबंदी वाले राज्य में अवैध शराब निर्माण से जुड़ा है मामला
बिहार के नवादा से एक सनसनीखेज मामला निकल का सामने आया है। जहां लेवी नहीं देने पर एक युवक की हत्या कर दी गई है। इसके बाद अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन और मामले के मुख्य आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। फिलहाल, इस घटना को लेकर पुरे शहर में चर्चा शुरू हो गई। इसके साथ ही पुलिस के इस रेपिड एक्शन की भी वाहवाही हो रही है।
जानकारी के मुताबिक, राजन राजवंशी गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर डीह गांव के स्व. रामबिलास राजवंशी के बेटे की अवैध शराब निर्माण के एवज में लेवी नहीं देने व आपसी प्रतिद्वंदिता में राजन राजवंशी की जंगल में पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी। उसका शव 26 सितम्बर की सुबह जंगल से बरामद किया गया था। पुलिस के मुताबिक राजन राजवंशी अवैध शराब निर्माण के धंधे से जुड़ा था।
वहीं कुछ लोगों से शराब निर्माण को लेकर उसकी प्रतिद्वंदिता थी और कुछ लोग उससे अवैध शराब निर्माण के एवज में लेवी वसूलते थे। इस मामले में मृतक की पत्नी शोभा देवी के बयान पर गोविन्दपुर थाने में 26 सितम्बर को हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। गोविन्दपुर थाने में दर्ज कांड संख्या 289/24 में छह लोग नामजद हैं। मामले में 6-7 अन्य अज्ञात भी आरोपित हैं।
इधर राजन हत्याकांड के नामजद आरोपितों में है। इससे पूर्व पुलिस ने इस मामले के दो मुख्य आरोपितों को घटना के 24 घंटे के भीतर छापेमारी कर रोह थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया था। इनमें नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र के महकार गांव के रामा यादव का बेटा कौशल यादव व इसी थाना क्षेत्र के महरावां गांव के दशरथ महतो का बेटा विकास कुमार उर्फ विकास बेदर्दी शामिल हैं। मामला झारखंड से लगे गोविन्दपुर व रोह की सीमा पर स्थित गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के सरकंडा गांव के आम कोलिवा सरपतिया (अम्बाकोल) जंगल में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या से जुड़ा है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.