गोपालगंज में पुरानी रंजिश को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

Murder Crime SceneMurder Crime Scene

बिहार में गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र में गुरूवार को बेखौफ अज्ञात अपराधियों ने युवक को गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि नगर थाना के शंभू पथ पर भीतभेरवा गांव के प्रखर दुबे (24 वर्ष ) की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। हमले में घटनास्थल पर ही युवक ने दम तोड़ दिया। मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

सूत्रों ने बताया कि हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है। इस सिलसिले में संबंधित थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

whatsapp