भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन वंदत मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच होलकर, इंदौर के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया का पहले गेंदबाजी करने का फैसला टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने सही साबित होने नहीं दिया और 50 ओवर में दमदार बल्लेबाजी करते हुए 399/5 रन बनाने में सफल रही है।
टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शतकीय पारी खेली। लेकिन अंत के ओवरों में बल्लेबाजी करने आए ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाजी की। सूर्या की इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर अब उनकी जमकर तारीफ की जा रही है।
सूर्या ने जड़ी सबसे तेज फिफ्टी
टीम इंडिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुत ही शानदार पारी खेली और टीम इंडिया की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक लगाया। सूर्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी अर्धशतक लगाया था। वहीं, अब इंदौर के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने पहले 24 गेंदों में अपना अर्धशतक लगाया।
अर्धशतक लगाने के बाद भी सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी। सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में 37 गेंदों में 72 रन बनाकर नाबाद रहे। सूर्या की इस पारी के बाद अब उनकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है।
यहां देखें रिएक्शन: