Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने की मांग

ByLuv Kush

मई 27, 2024
IMG 1067

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने देश की शीर्ष अदालत में दाखिल की याचिका, अपनी अंतरिम जमानत एक हफ्ते बढ़ाने की अपील

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाया खटखटाया है. दअसल अरविंद केजरीवाल इन दिनों अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर हैं. उन्हें चुनाव प्रचार के लिए कोर्ट की ओर से अंतरिम जमानत दी गई है. ये जमानत उन्हें 1 जून तक के लिए मिली है. इसके बाद उन्हें दोबार जेल जाना होगा. लेकिन इस बीच अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी अंतरिम जमानत बढ़ाने की याचिका दाखिल की है. केजरीवाल ने मांग की है कि उनकी इंटरिम बेल को 7 दिन के लिए बढ़ाया जाए.
कोर्ट को क्या बताई वजह
अरविंद केजरीवाल की ओर से सोमवार को देश की शीर्ष अदालत में एक याचिका दाखिल की गई है. इस याचिका में कहा गया है कि कोर्ट उनकी अंतरिम जमानत को सात दिन के लिए और बढ़ा दे. इसके पीछे केजरीवाल ने अपने सेहत का हवाला दिया है.

घट गया 7 किलो वजन
दिल्ली सीएम ने अपने याचिका में बताया कि गिरफ्तारी के बाद उनका 7 किलो वजन घट गया है. यही नहीं उन्होंने ये भी बताया है कि उनका कीटोन लेवल भी बढ़ गया है. ऐसे में ये लक्षण किसी गंभीर बीमारी को न्योता दे सकते हैं. लिहाजा उनकी अंतरिम जमानत को आगे बढ़ाया जाए. केजरीवाल ने ये भी बताया किस अस्पताल में इसकी जांच की गई है और इसके बाद पीईटी औऱ सीटी स्कैन के साथ कुछ और टेस्ट करवाने की जरूरत है. इन जांचों के लिए उन्हें और वक्त चाहिए.

बता दें कि दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को अरेस्ट किया गया था. इसके बाद उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती भी दी थी. इस बीच उन्होंने लोकसभा चुनाव में पार्टी और प्रत्याशियों के प्रचार के लिए जमानत की याचिका दाखिल की जिस पर कोर्ट ने उन्हें 10 मई से 1 जून तक की अंतरिम जमानत दे दी थी. कोर्ट के आदेश के मुताबिक अब केजरीवाल को 2 जून को दोबारा जेल जाना होगा.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *